Main Ladega Review: घरेलू हिंसा के संवेदनशील विषय पर बनी ईमानदार फिल्म, पर्दे पर दिखी आकाश की मेहनत
|मैं लड़ेगा बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म है। फिल्म में आकाश प्रताप सिंह ने लीड रोल निभाया है। उन्होंने ही कहानी लिखी है। फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा को केंद्र में रखकर लिखी गई है और मुख्य किरदार इसके खिलाफ संघर्ष करता है मगर इसके लिए वो बॉक्सिंग का सहारा लेता है। मैं लड़ेगा नेक इरादे के साथ लिखी और बनाई गई फिल्म है जिसमें कुछ कमियां छूट गई हैं।