स्लो ओवर रेट की ‘सजा’: जिम्बाब्वे के कप्तान चिगुंबरा पर बैन
| जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान एल्टन चिगुंबरा पर दो मैचों के लिए बैन लगा दिया गया है। ये बैन पाक के ख़िलाफ पहले वनडे मैच में धीमे ओवर रेट की वजह से लगाया गया है। वनडे सीरीज में तीन ही मैच होने हैं। इस लिए अब बाकी दोनों मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान नहीं खेल पाएंगे। इन मैचों में हैमिल्टन मस्कजदा जिम्बाब्वे टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। दूसरा वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाना है। जिम्बाब्वे की टीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले के खत्म होने तक निर्धारित ओवर से तीन ओवर कम गेंदबाजी की थी। जिसके बाद ग्राउंड पर मौजूद अम्पायर अलीम डार और रसेल टिफिन और तीसरे अम्पायर अहमद शहाब की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मैच रेफरी रोशन महानामा ने जिम्बाब्वे के कप्तान चिगुंबरा को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया। इसके साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।