War 2: ऋतिक रोशन से कम नहीं होगा जूनियर एनटीआर का टशन, ‘वॉर 2’ से सामने आया विलेन का डैशिंग लुक
|जूनियर एनटीआर की वॉर 2 (War 2) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ऋतिक रोशन के लीड वाली इस फिल्म में साउथ एक्टर विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। ऐसे में हाल ही में वो वॉर 2 की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे। जहां से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जूनियर एनटीआर के इस लुक को उनका वॉर 2 गेटअप बताया जा रहा है।