Bengaluru: गवर्नमेंट कॉलेज में SSLC परीक्षा के दौरान चल रही थी सामूहिक नकल, मामले में दो शिक्षक हुए निलंबित
|उत्तरी कर्नाटक के यादगीर जिले के सुरपुर तालुक के हुनासागी स्थित गवर्नमेंट बॉयज पीयू कॉलेज में सोमवार को एसएसएलसी परीक्षा में सामूहिक नकल की सुविधा देने के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। सार्वजनिक निर्देश के उप निदेशक द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार यादगीर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्कूल से लाइव वेबकास्ट फीड का अध्ययन करते समय सामूहिक नकल कराई।