Electoral Bonds Case: राजनीतिक दलों को दिए गए चुनावी चंदे में सबसे अधिक एक करोड़ और दस लाख के बॉन्ड, ADR की रिपोर्ट में कई खुलासे
|रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक दलों को दिए गए कुल बॉन्ड में से 12207 बॉन्ड एक करोड़ रुपए के और 5366 बॉन्ड दस लाख की कीमत के थे। एडीआर ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजनीतिक दलों को चुनावी चंदे के रूप में अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच कुल 22217 इलेक्ट्रोरल बॉन्ड दिए गए। जो 12769 करोड़ की कीमत के थे।