Crakk Review: जब कहानी में ही हों इतने क्रैक्स तो कैसे बनेगी बात! विद्युत के एक्शन की डोर पर टिकी पूरी फिल्म
|विद्युत जाम्वाल की फिल्म क्रैक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पर आधारित है। यह ऐसे खेल होते हैं जिनमें जान का जोखिम होता है। विदेशों में ऐसे स्पोर्ट्स पर फिल्में बनती रही हैं मगर देश में ज्यादा फिल्में इस विषय पर नहीं बनी हैं। इसीलिए विद्युत ने जब इस फिल्म की घोषणा की थी तो भारतीय सिनेमा में कुछ नया देखने की आस जगी थी।