Padma Awards 2024: चिरंजीवी को पद्मविभूषण, तो मिथुन चक्रवर्ती को पद्मश्री… पद्म अवॉर्ड्स से नवाजे जाएंगे ये सितारे
|Padma Awards 2024 Winners देश के सबसे सम्मानित पुरस्कारों में से एक पद्म अवॉर्ड्स के विजेताओं का एलान कर दिया गया है। इस मामले में हमेशा की तरह तीन कैटेगरी पद्म विभूषण पदम भूषण और पद्म श्री में विनर्स के नामों की घोषणा की गई है। सिनेमा जगत से इस पुरस्कार में साउथ सुपरस्टार कोनिडेला चिरंजावी ने बाजी मारी है और अपनी राय रखी है।