AQI Update: दिल्ली-एनसीआर में हुई ‘गुड मॉर्निंग’, 250 के नीचे आया एक्यूआई; जानें अपने शहर का हाल
|बारिश के बाद दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में AQI 250 के नीचे पहुंच गया है। हालांकि अब भी कुछ प्रमुख इलाकों में एयर पॉल्यूशन का लेवल अब भी 300 के पार ही बना हुआ है। आज दिल्ली का ओवरऑल प्रदूषण लेवल 303 दर्ज किया गया है जो पहले के मुकाबले काफी कम है।