Animal Movie Review: दनादन चलती गोलियों के बीच चौंकाता है रणबीर का हिंसक रूप, पढ़िए- कहां फिसली बदले की कहानी?
|Animal Movie Review संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। यह रिवेंज स्टोरी है जिसकी कहानी के केंद्र में पिता और बेटे की रिलेशनशिप है। बॉबी देओल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। अनिल रणबीर के किरदार के पिता बने हैं। रश्मिका रणबीर के किरदार की पत्नी की भूमिका में हैं।