अब क्लीवेज नहीं दिखा पाएंगी चाइना ज्वॉय गेमिंग एक्स्पो की शो-गर्ल्स
|बीजिंग। एशिया के सबसे बड़े गेमिंग एक्स्पो 'चाइना ज्वॉय' में शो-गर्ल्स द्वारा क्लीवेज प्रदर्शन पर बैन लगाया जा सकता है। चाइनीज मीडिया में शेयर किए जा रहे एक लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, शो के ऑर्गनाइजर्स ने शो-गर्ल्स द्वारा क्लीवेज का प्रदर्शन करने पर दंडित किए जाने की चेतावनी दी है। क्लीवेज दिखाने वाली शो-गर्ल्स पर 5000 युआन (करीब 50 हजार रुपए) का फाइन लगाया जाएगा। चार दिन तक चलने वाला 'चाइना ज्वॉय' एक्स्पो 30 जुलाई से 2 अगस्त तक शंघाई में आयोजित होगा। 'चाइना ज्वॉय' हर साल आयोजित होने वाला एशिया का सबसे बड़ा गेमिंग एक्सपो है, जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट और गेमिंग का प्रदर्शन किया जाता है। गौरतलब है कि पिछले महीने शंघाई ऑटो शो में भी कार कंपनियों द्वारा मॉडल्स के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया था, ताकि कस्टमर्स शो में प्रदर्शित प्रोडक्ट्स पर फोकस कर सकें। पीपुल्स डेली ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक्स्पो में शो-गर्ल्स के ऐसी ड्रेसेज पहनने पर बैन लगाया जाएगा, जिसमें क्लीवेज,…