Entertainment News: फिल्म डंकी में काम करने के लिए शाह रुख ने दिया था धरना कहा- राजकुमार हिरानी के घर के सामने टेंट …
|इस साल पठान और जवान सुपरहिट होने के बाद अब 21 दिसंबर को अभिनेता शाह रुख खान की फिल्म डंकी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाह रुख ने पहली बार मुन्ना भाई एमबीबीएस और थ्री इडियट्स फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है। बुधवार को इस फिल्म का गाना लुट पुट जारी किया गया।