Farrey: ‘फर्रे में आपका प्रदर्शन असाधारण…’, Malaika Arora ने खास नोट लिखकर की Alizeh Agnihotri की तारीफ
|बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। कुछ ही दिन में उनकी फिल्म फर्रे रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब एक बार फिर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अलिजेह अग्निहोत्री के प्रदर्शन की तारीफ की है और साथ ही उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।