Kamal Haasan Birthday: कमल हासन के करियर की 10 Top Rated फिल्में, कुछ हिंदी में हुईं रीमेक
|Happy Birthday Kamal Haasan कमल हासन के करियर में ऐसी फिल्मों की लम्बा लाइन है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफल हासिल की। साथ ही फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई। कमल ने अपने लगभग 60 साल के करियर में रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन फिल्में तक की हैं। कुछ ड्रामा फिल्मों में उनके अभिनय की भावनात्मक साइड इमोशनल कर देती है।