Fukrey 3 Collection Day 23: ‘लियो’ की आंधी में डगमगाने को तैयार नहीं ‘फुकरे 3’, शतक बनाने से बस इतनी दूर
|कॉमेडी फिल्में अक्सर लोगों को काफी पसंद आती हैं हैं। अगर कंटेट स्ट्रांग हो तो ऑडियंस अपने आप थिएटर की तरफ खींची चली जाती है। फुकरे 3 के साथ कुछ ऐसा ही रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन इसे लेकर लोगों की दीवानगी अब भी कायम है। तीन हफ्तों में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।