IMEC के लिए INSTC को नहीं छोड़ेगा भारत, एनएसए डोभाल ने ढांचागत नेटवर्क पर की चर्चा
|मध्य एशियाई देशों के साथ बैठक में एनएसए डोभाल ने भारत से ईरान होते हुए रूस तक के ढांचागत नेटवर्क पर चर्चा की। बता दें आइएमइसी भारत से मध्य पूर्व होते हुए यूरोप तक का रेल व समुद्र मार्ग का कारीडोर जबकि आइएनएसटीसी भारत से ईरान व मध्य एशियाई देशों से होते हुए रूस व यूरोप को जोड़ने वाला कारीडोर है।