हिमालय में मौजूद झीलों की अगले साल से निगरानी करेगा भारत, स्विस विशेषज्ञों के साथ पायलट प्रोजेक्ट पर कर रहा काम
|हिमालय में मौजूद झीलों की अगले वर्ष से निगरानी की जाएगी। भारत में 56 जोखिम वाली ऐसी झीलें मौजूद हैं। भारत लोनाक झील और शाको चो झील में देश की पहली प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित करने के लिए स्विस विशेषज्ञों के साथ पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। यह 90 मिनट पहले चेतावनी जारी कर सकता है। सिक्किम में हुए नुकसान के बाद इस पर बल दिया गया है।