Dev Anand Birth Anniversary: 87 साल की उम्र में रिलीज की आखिरी फिल्म, सिनेमा के जुनून ने बनाया ‘सदाबहार’
|Dev Anand 100th Birth Anniversary देव आनंद सिनेमा को जीने वाले कलाकार थे। करियर के लगभग छह दशक फिल्मों में गुजारने के बाद आखिरी समय तक वो सक्रिय रहे। उनकी आखिरी निर्देशित-अभिनीत फिल्म चार्जशीट थी जो 2011 में रिलीज हुई थी। देव आनंद के 90वें जन्मदिन से चंद साल पहले। इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था।