बुलंदशहर : ढांग के नीचे दबने से 2 युवकों की मौत
|इंद्रपाल कौशिक, बुलंदशहर ईंट निकालने के लिए शुक्रवार को पुराने नलकूप में करीब 30 से 35 फीट नीचे उतरे 2 युवक ढांग में दब गए। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बचाव कार्य शुरू किया गया। शनिवार सुबह करीब 3 बजे दोनों युवकों के शव निकाले गए। खुर्जा जंक्शन चौकी इलाके के गांव आजमपुर निवासी रघुवीर का बेटा अनूप (25) अपने रिश्तेदार सुरजीत (20) के साथ खेत में बने पुराने नलकूप से ईंट निकालने के लिए पहुंचा। दोनों 30 से 35 फुट नीचे गड्ढे में उतरकर ईंट निकालने लगे। दोनों युवक बोरियों में भरकर ईंटों को बाहर निकाल रहे थे। अनूप के पिता रघुवीर ऊपर खड़े होकर दोनों की मदद कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी की ढांग भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें दोनों युवक दब गए। रघुवीर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर एसडीएम इंदुप्रकाश सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुधीर कुमार और सीओ आर.एल. निरंजन 4 जेसीबी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मिट्टी की खुदाई का काम शुरू करवा दिया। रात 11 बजे तक 25 फीट खुदाई की जा चुकी थी, लेकिन बारिश की वजह से बचाव कार्य धीमा पड़ गया। बताया जा रहा है कि रात ज्यादा होते देख प्रशासन ने 2 और जेसीबी मशीन मंगवाई। बचाव कार्य शनिवार तड़के 3 बजे तक चला। दोनों युवकों को बाहर निकाला गया, जिन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीएम खुर्जा इंदुप्रकाश सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करवाया गया। दोनों युवक 30 से 35 फीट नीचे दबे हुए थे, जिससे उनकी मौत हो गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।