National Cinema Day: 100 रुपये से भी कम होगे सभी फिल्मों के टिकट के दाम, ‘नेशनल सिनेमा डे’ पर भारी छूट
|National Cinema Day 2023 मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India) ने नेशनल सिनेमा डे की घोषणा की है। बीते साल भी सिनेमा के इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया गया था। वहीं अब एक बार फिर सिनेमा लवर्स के लिए इस दिन का मनाया जाएगा। 21 सितंबर को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने नेशनल सिनेमा डे 2023 की घोषणा की है।