Vivek Oberoi Birthday: ‘चंदू’ से ‘माया डोलास’ तक, इन किरदारों में विवेक ने फूंकी थी जान, फिर बने कृष 3 के काल
|Vivek Oberoi Birthday Special 3 सितम्बर को विवेक ओबेरॉय अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की कंपनी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की और इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में दी। विवेक ने रोमांस फैमिली ड्रामा कॉमेडी जैसे कई किरदार निभाए। आज हम आपको यहां उनके कुछ ऐसे ही किरदारों के बारे में बताने वाले हैं।