Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, तलाशी अभियान में 8 हथियार और 112 गोला-बारूद किए गए बरामद
|Manipur Violence मणिपुर में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों से आठ बन्दूक और 112 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बलों ने छह विस्फोटक भी जब्त किये गए हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा कि ये बरामदगी बुधवार को कई जिलों से की गई।