India-US: भारत आने को लेकर उत्साहित हूं…आज पीएम मोदी से करूंगा मुलाकात- अमेरिकी कांग्रेसी रिच मैककॉर्मिक
|US Congressman Rich McCormick संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में जॉर्जिया के छठे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मैककॉर्मिक ने भी पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा की सराहना करते हुए कहा इन संबंधों को विकसित करने के लिए इससे बेहतर समय कभी नहीं हो सकता। भारत-अमेरिका संबंधों और चीन से खतरों के बारे में बोलते हुए कांग्रेसी ने कहा कि मजबूत संबंध विकसित करना महत्वपूर्ण है।