Oppenheimer Review: ‘परमाणु बम के जनक’ की विजय और त्रासदी को दर्शाती है क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’
|Oppenheimer Review ओपेनहाइमर फिजिसिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है। क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित यह फिल्म परमाणु बम के निर्माण की कहानी दिखाती है साथ ही उसके विनाश के बाद ओपेनहाइमर की मानसिक स्थिति को भी दिखाती है। फिल्म में पीकी ब्लाइंडर्स फेम अभिनेता किलियन मर्फी लीड रोल में हैं जबकि मैट डेमन रॉबर्ट डाउनी जूनियर एमिली ब्लंट अहम किरदारों में हैं।