Sunil Dutt Birth Anniversary: सुनील दत्त ने 59 साल पहले रचा था इतिहास, गिनीज बुक में शामिल है एक्टर की ‘यादें’
|Sunil Dutt Birth Anniversary सुनील दत्त का भारतीय सिनेमा में बहुत कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है। उन्होंने एक्टिंग करने के साथ ही करियर में डायरेक्टर का काम भी किया। उन्होंने अपने जमाने में एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिसके जैसी आजतक कोई और फिल्म नहीं बनी।