तालिबान का दावा- हमने गिराया हेलिकॉप्‍टर, दो राजदूतों समेत 7 की मौत

लाहौर। पाकिस्तान में शुक्रवार को सेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इसमें नॉर्वे और फिलीपींस के राजदूत समेत सात लोगों की मौत हो गई। घटना गिलगित-बाल्टिस्तान के नल्टर घाटी में हुई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कहा है कि उसने हेलिकॉप्‍टर मार गिराया है, जबकि पाकिस्‍तानी सेना ने इसे हादसा बताया है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को गिलगित जाने का कार्यक्रम टाल दिया। उन्‍होंने देश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।     राजदूत की पत्नियों समेत सात मरे हादसे में नॉर्वे के राजदूत लिएफ लार्सन और फिलीपींस के राजदूत डोमिंगो डी लुसिनेरियो के साथ मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां भी मारी गई हैं। हेलिकाॅप्‍टर के पायलटों मेजर अल्तमश और मेजर फैजल के साथ एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई। वहीं, पोलैंड और हॉलैंड के राजदूत घायल हो गए। उन्‍हें गिलगित के अस्पताल में भर्ती कराया गया।   तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी क्रैश हुआ एमअाई-17 हेलिकॉप्टर पाकिस्तान आर्मी का था। टीटीपी प्रवक्ता मुहम्मद…

bhaskar