Citadel Review: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने जमाया रंग, दो एपिसोड्स में कहानी पर भारी पड़ा है एक्शन
|Citadel Review सिटाडेल का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने किया है। प्रियंका चोपड़ा जोनस एक स्पाइ के रोल में है। सिटाडेल एक्शन के मामले में अव्वल है। हालांकि अभी इसके दो एपिसोड ही आये हैं। बाकी की उम्मीदें ऑफिस में ही बिताओगे।