रेत निकालने से रोका तो जलाने की कोशिश
|एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के कामनगर गांव में एक किसान को अपने ही खेत में बालू खनन का विरोध करना महंगा पड़ा। किसान के विरोध से गुस्साए खनन माफिया ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर उसके शरीर पर डाल दिया और उसे जलाने की कोशिश की। पुलिस को आते देख माफिया फरार हो गए। कासना पुलिस ने माफिया का एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कासना के कामनगर गांव में रहने वाले श्यामवीर सिंह के खेत गांव से बाहर यमुना नदी के पास हैं। इस खेत में भी बालू है। श्यामवीर का कहना है कि कई दिनों से डेरीन गांव के कुछ लोग उसके खेत में जबर्दस्ती बालू निकाल रहे हैं। बुधवार सुबह खनन माफिया के लोग जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर खनन करने पहुंचे। श्यामवीर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे जलाकर मारना चाहा। कासना इंचार्ज अनुराग वत्स का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने 4 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिनकी तलाश की जा रही है। उधर, बुधवार को सिंचाई विभाग ने भी नॉलेज पार्क पुलिस से शिकायत की है कि माफिया जबरदस्ती विभाग की जमीन पर खनन कर रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।