GT vs KKR: छक्कों का ‘पंच’ लगाने वाले Rinku Singh का दूसरा Six क्यों था खास?, कप्तान नितीश राणा ने किया खुलासा
|GT vs KKR कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। नितीश राणा ने कहाहमें विश्वास था क्योंकि रिंकू ने पिछले साल कुछ ऐसा ही किया था। हालांकि हम जीत नहीं पाए। यह रिजल्ट केवल रिंकू और उसकी प्रतिभा के कारण है।