WPL: 2 साल की बेटी की मां, नए जुनून के साथ क्रिकेट में लौटीं, दोबारा भारत के लिए खेलने की है ख्‍वाहिश

Sneha Deepthi in WPL 2023 दो साल की बेटी कृवा की मां स्‍नेहा दीप्ति आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। दीप्ति ने स्‍मृति मंधाना के साथ भारतीय टीम के लिए डेब्‍यू किया था।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat