Amit Shah: कर्नाटक में JD(S) के गढ़ से ही जीत सुनिश्चित करने उतरेगी भाजपा
|शाह ने मैसूर क्षेत्र की मांडया सीट पर रैली करने के बाद प्रदेश के नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बंगलूरू की सीटों को छोड़कर इस क्षेत्र की 61 में से 35 सीटें जीतने के लिए जोर लगाएं। यह पूरा क्षेत्र जदएस और कांग्रेस का गढ़ है।