Pathaan Advance Booking: कुछ मिनटों में बिका करोड़ों का टिकट, ‘पठान’ ने की एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई
|Pathaan Day 1 Advance Booking शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग के कुछ ही मिनटों में करोड़ों का टिकट बेच कर रिकॉर्ड बना दिया है। पठान को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने लायक है।