100 किलो वजन के साथ उड़ान भर सकता है ड्रोन, नेवी के लिए खास तौर से हुआ है तैयार; इन खूबियों से है लैस
|भारतीय नौसेना के लिए पुणे की एक स्टार्ट कंपनी ने विशेष डिजाइन वाले ड्रोन को तैयार किया है जो 25-30 मिनट में 30 किमी तक उड़ान भर सकेगा। यहां तक कि उड़ान के दौरान किसी तरह की मुश्किल आने पर यह पैराशूट के जरिए इमरजेंसी लैंडिंग भी कर सकता है।