National Cinema Day 2022: दाम गिरे तो थिएटर भरे, बॉलीवुड का असली विलेन कौन- टिकटों की कीमत या बायकॉट गैंग?
|National Cinema Day 2022 नेशनल सिनेमा डे पर कुछ थिएटर्स में लगे हाउसफुल के बोर्ड्स ने सिनेमा कारोबारियों को एक नई उम्मीद दी है साथ ही बायकॉट गैंग्स की हवा निकाल दी है। सोशल मीडिया में भरे हुए थिएटर्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।