Mirzapur 3 रिलीज के बीच गुड्डू पंडित की बहन डिम्पी की लीक हुई ऐसी बोल्ड तस्वीर, मच सकता है बवाल
|बात दें कि Mirzapur 3 को लेकर सबसे पहले गुड्डू भैया यानी अली फजल ने तीसरे सीजन की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना लुक शेयर किया था। अब गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी का भी लुक सामने आ चुका है।