The Gray Man: धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज, खास अंदाज में मेकर्स ने की घोषणा
|अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले धनुष जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म द ग्रे मैन में नजर आने वाले हैं। अप्रैल में द ग्रे मैन से उनका पहला लुक शेयर किया गया था। जिसके बाद अब मेकर्स ने एक और नया लुक रिलीज कर ट्रेलर डेट अनाउंसमेंट की।