Cyclone Asani Updates: आज शाम तक ओडिशा पहुंचेगा ‘असानी’ चक्रवात, भारी बारिश की चेतावनी, जानें- किन राज्यों में होगा असर
|मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में असानी के भीषण चक्रवात के रूप में तब्दील होने की आशंका है। कल शाम तक उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के सागर तट तक तूफान पहुंच सकता है । ओडिशा के सभी बंदरगाहों को अलर्ट किया गया है।