रिषभ पंत ने हार के बाद इस गेंदबाज पर फोड़ा ठीकरा, एक ओवर में 28 रन नहीं पड़ते तो नतीजा अलग होता
|पंत ने मैच के बाद कहा वो जो एक ओवर मुस्तफिजुर की तरफ से डाला गया था वही हमारे लिए मैच बदलने वाला साबित हुआ। अगर उस ओवर में 28 रन नहीं गए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।