रूपा दत्ता के वकील ने पुलिसिया जांच पर उठाए गंभीर सवाल, कहा, ‘चोरी के मामले में नहीं है कोई गवाह या शिकायतकर्ता’
|Rupa Dutta theft case अभिनेत्री रूपा दत्ता पर बुक फेयर से ७५ हजार रुपए चुराने का आरोप लगा हैl हालांकि वकील ने कहा है कि पुलिस एक भी गवाह या शिकायतकर्ता अभी तक जज के सामने नहीं ला पाई है जो इन आरोपों को सत्यापित कर सकेंl