Love Hostel Movie Review: बेतरतीब ‘स्पीड ब्रकरों’ ने बिगाड़ी रोमांच की डगर पर ‘डागर’ की रफ्तार
|बॉबी देओल ने फिल्म में प्रभावशाली काम किया है। हालांकि कमजोर एक्जीक्यूशन ने फिल्म की लय और रोमांच दोनों का कबाड़ा कर दिया है। एक वैचारिक रूप से मजबूत विषय पर बनी कमजोर फिल्म है लव हॉस्टल। हालांकि मुख्य कलाकारों के अभिनय ने इसे संभालकर रखा है।