Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश एक एपिसोड के लेती हैं इतनी मोटी फीस, जानिए बाकी एक्टर्स कितना करते हैं चार्ज
| Naagin 6 Actors Fees नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश प्रथा का किरदार निभा रहीं है। बिग बॉस 15 जीतकर आने वाली तेजस्वी शो के मेकर्स से काफी मोटी रकम वसूल कर रहीं हैं। तो आइए जानते हैं कि नागिन 6 में किसकी कितनी फीस है।