सेंधमारी की आशंका के बीच Co-WIN पोर्टल से कोई डेटा नहीं हुआ लीक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई
|अथारिटी ने इन गलतियों को सुधारने की सुविधा कोविड प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध करा दी है। कोई भी व्यक्ति कोविड प्लेटफार्म पर जाकर खुद की स्थिति को पूर्ण टीकाकृत से आंशिक टीकाकृत या फिर आंशिक टीकाकृत से एक भी डोज नहीं लगाए जाने में तब्दील कर सकता है।