Pushpa Box Office: हिंदी बेल्ट में भी चल रहा ‘पुष्पा’ का राज, जानें- 5 दिनों में किया कितना कलेक्शन
|अल्लू अर्जुन तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं मगर पुष्पा पहली फिल्म है जो तेलुगु के साथ हिंदी में रिलीज की गयी। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर हिंदी में जारी किये गये। वर्किंग वीक में भी फिल्म लगभग उतनी ही कमाई कर रही है जितनी वीकेंड में की थी।