नासा ने जारी की एक तस्वीर, खेतों में ‘फायर एक्टिविटी’ को बताया दिल्ली पर छाए धुंंध का कारण
|नासा के एक वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने आग की गतिविधियों में इजाफे पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि एक दिन में खेत में पराली जलाने जैसी घटना से करीब 2 करोड़ 20 लाख लोग प्रभावित हुए। NASA के एक सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में यह पता चल रहा है।