सीरिया में फिर से जहरीली गैस के इस्तेमाल की खबर, 6 लोगों की मौत
|बेरुत। सीरिया में जारी गृहयुद्ध में सेना द्वारा जहरीली गैस इस्तेमाल करने की खबर है। एक मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी दी है। हालांकि, बशर सेना ने इससे इंकार किया है। संगठन के अनुसार, इदलिब प्रांत के सरमिन गांव में जहरीली गैस के इस्तेमाल से 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। डाँक्टर्स ने जहरीली गैस का शिकार बने युवक का वीडियो जारी किया है, जिसे घुटन की शिकायत थी। 'सीरियन आब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया है कि जहरीली गैस के इस्तेमाल से जिन छह व्यक्तियों की मौत हुई उनमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चे भी शामिल हैं। मेडिकल सूत्रों ने इनकी मौत जहरीली गैस से होने की पुष्टि की है। इन केमिकल बमों में जिस रसायन का इस्तेमाल किया वह क्लोरीन गैस बताया जा रहा है। दूसरी ओर सेना ने इस हमले की खबर को प्रचार मात्र बताया है। सैन्य सूत्रों ने कहा, "हम सुनिश्चित करते हैं कि हम इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। हमें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।" सीरिया की सरकार पहले चार वर्ष के…