केरल हाई कोर्ट बोला- भगवान का घर हैं चर्च, युद्ध की जगह नहीं

केरल हाई कोर्ट ने राज्य के मलंकारा सीरियन आर्थोडाक्स चर्चो में गुटबाजी खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि चर्चो को भगवान के निवास के रूप में काम करना चाहिए न कि युद्ध के स्थान के रूप में। आज कुछ चर्चो को इस रूप में बदल दिया गया है।

Jagran Hindi News – news:national