पांच साल पहले पूजा भट्ट ने छोड़ दी थी शराब, अब लिखा इमोशनल पोस्ट
|ये फैसला था शराब का का सेवन पूरी तरह से छोड़ देना। अपने इस फैसले से पूजा भट्ट काफी खुश है। जिसके चलते शराब छोड़ने के पांच साल बाद अभिनेत्री जश्न मना रही हैं। पूजा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस खास दिन का जश्न मनाया है।