कार एक्सीडेंट में मरे शख्स को आर्थिक मदद दे रहे हैं रजत बेदी, पीड़ित की पत्नी को दी नौकरी, बेटियों के नाम करवाएंगे FD
|बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी इन दिनों एक कार एक्सीडेंट की वजह से काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों राजेश बौध नाम के एक शख्स का उनकी कार से एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद राजेश बौध की मौत हो गई थी।