Farah Khan ने जानें क्यों कहा, ‘राखी सावंत और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार दिए हैं इंडस्ट्री को’
|राखी सावंत ने कहा वह फराह खान के कारण लोकप्रिय हुई हैं क्योंकि फराह खान ने उन्हें मौका दिया थाl फराह खान ने इसपर राखी की सराहना की हैं और कहती है मैंने फिल्म इंडस्ट्री को दो बड़े कलाकार दिए हैंl एक है दीपिका पादुकोण और दूसरी राखी सावंत हैl