Manoj Bajpayee ने सुनील पाल के ‘गिरा हुआ’ कमेंट का उड़ाया मजाक, कही ये बात
|सुनील पाल ने कहा था मनोज वाजपेयी कितना ही बड़ा एक्टर होगा कितने ही बड़े अवॉर्ड मिले हो पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखाl उन्होंने मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को भी लताड़ा थाl