Vaccine Passport: जानें क्या है वैक्सीन पासपोर्ट, आप इसे कैसे कर सकते हैं हासिल
|दुनिया भर में कोरोना की स्थिति में सुधार और कार्यालयों विश्वविद्यालयों और पर्यटन स्थलों के फिर से खुलने के साथ बड़ी संख्या में भारतीयों के विदेश यात्रा उम्मीद है। भारत ने अब तक चार कोरोना टीकों को मंजूरी दी है- कोविशील्ड कोवैक्सीन स्पुतनिक वी और मॉडर्ना।